Skip to main content

Posts

Showing posts with the label HINDI KAVITA

तेरा जिंदा शरीर,लाश है।

 माना कि तू मिट्टी सा है  पर कुछ भी उपजा सकता है , पर ध्यान रहे बढ़ते को  यह दुनिया रुक जा कहता है। मगर घबरा मत अभी  तू बंजर जमीन है तो क्या हुआ, ऊपर वाला पानी बरसाएगा  उठ और समझ खुद को जीया हुआ । तिनका जिधर की हवा  उधर का हो जाता है, पर तिनका नहीं तु इंसान है  फिर क्यों ऐसे सो जाता है । माना तुझ में गरीबी पैसे की है  पर मेहनत सब कुछ दिलाता है,  कमा कर पैसा घमंड मत करना  जैसे आ जाए पैसे तो हर कोई इठलाता है। कौन कहता है कि तुझ पर  कुछ भी नहीं लगता ना गोबर ना खाद,  घबरा मत इतनी सी बात पर  असर धीरे होगा पर होगा तब आएगा स्वाद। अगर वाकई में तु समझ ना सका खुद को  तो तेरा जिंदा शरीर एक लाश है , और क्या कहूं जो खुद को कुछ बना सकता नहीं  वो खुद गंदी नाली से आता बास है।

"एक मुस्कान से" हिंदी कविता,"ek muskan se" heart touching poem|| by dinesh darash

"एक मुस्कान से" सब कुछ बदल सकता है एक मुस्कान से,  तेरी जिंदगी,मेरी जिंदगी  सजेगी एक मुस्कान से । तूफान भरी जिंदगी करवट बदल देती है , और सजने लगता है कारवां , आपकी एक मुस्कान से। वह रोता हुआ चेहरा  बहता हुआ दर्दीला आंसू ,  सब रुक सकता है  आपके एक मुस्कान से । सब बढ़िया है कहकर  दर्द छुपाने वाला ,  कम से कम हंसेगा एक पल   आपके मुस्कान से । वह नाखुश चेहरा वह नाखुश आंखें , खुश हो जाएंगे  आपके एक मुस्कान से । जाने वाली जिंदगी फट से लौट आएगी , आपके दिलासे भरे  एक मुस्कान से । हां सब कुछ बदल सकता है,   आपके एक मुस्कान से। दोस्तों यह हिंदी कविता आपको कैसी लगी जरूर कॉमेंट करें और ऐसे ही हार्ट टचिंग सौलफूल  कविता कहानी के लिए हमारे ब्लॉग को हमेशा पढ़ते रहें।